TRANSFORMING INDIA

Innovation for Viksit Bharat

शिक्षा और नवाचार की ओर एक प्रेरणादायक कदम

  • 0
  • Nov 4th 2024
  • Deepak Agrawal
  • ( Gariaband , Chattisgarh )

श्रीमती नीता सार्वा का प्रयास गरियाबंद जिले मेंअंगना में शिक्षाऔरनवाचारी गतिविधियोंके माध्यम से बच्चों के पठन-पाठन स्तर को सुधारने में सहायक सिद्ध हुआ है। इस कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण यह है कि गरियाबंद जिला राज्य में पाँचवें स्थान पर रहा। FLN के माध्यम से उन्होंने प्राथमिक शिक्षा के आधार को मजबूत करते हुए जिले में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। श्रीमती सार्वा का यह कार्य जिले के अन्य विकासखंडों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके नवाचारी प्रयास बच्चों के भविष्य के लिए एक मजबूत नींव रख रहे हैं।

100x100

Authored By Deepak Agrawal

Comments 0 Like Dislike 0

Leave a Comment